रायगढ़

मामूली विवाद पर पत्नी की हत्या, बंदी, लैलूंगा के सोनाजोरी की घटना
05-Apr-2021 6:11 PM
मामूली विवाद पर पत्नी की हत्या, बंदी, लैलूंगा के सोनाजोरी की घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 अप्रैल।
शराब के नशे में पत्नी से मामूली कहासुनी होने के बाद शराबी पति के द्वारा लोहे बिंधना से पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना लैलूंगा अन्तर्गत ग्राम सोनाजोरी में रहने वाले गुनु एक्का ने अपनी बेटी हीरमती (28 वर्ष) की उसके पति बुधियार साय एक्का 35 वर्ष द्वारा कल दोपहर झगड़ा विवाद कर लोहे के बिंधना से सिर में मारकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराया। रिपोर्ट पर थाना लैलूंगा में आरोपी के विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक हीरमती का विवाह लगभग 15 साल पहले सोनाजोरी बुधियार साय एक्का के साथ हुआ था, दोनों रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करते थे। दोनों के दो लडक़े हैं। बुधियार शराब पीकर उसकी पत्नी से झगड़ा मारपीट करता था, कल दोपहर करीब ढाई बजे बुधियार उसकी पत्नी हीरमती को मारपीट रहा था, रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर पडोसी जाकर देखे। बुधियार दरवाजा नहीं खोल रहा था, तब दरवाजा को लात मारकर खोले। अंदर देखें बुधियार एक्का हाथ में लोहे का बिंधना लिये खून से लथपत हालत में खड़ा था, जमीन में हीरमती गिरी पड़ी थी, जिसे लैलूंगा अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर द्वारा घायल को रायगढ़ ले जाने के लिए कहने पर रायगढ़ आया गया। जहां हीरमती की मृत्यु हो गई। थाना कोतवाली पुलिस शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम कराया गया। थाना लैलूंगा में आरोपी बुधियार साय एक्का 35 साल नया बरदरहा सोनाजोरी थाना लैलूंगा के विरूद्ध धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट