रायगढ़

कांग्रेसियों ने नक्सल हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
05-Apr-2021 5:12 PM
कांग्रेसियों ने नक्सल हमले में  शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 5 अप्रैल।
आज खरसिया विधानसभा के कांग्रेस कार्यालय मदनपुर में पूरे ब्लॉक कांग्रेस के कांग्रेसियों ने उपस्थित होकर 2 मिनट का मौन धारण कर नक्सल हमले में शहीद जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। 

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता व जिला महामंत्री अभय मोहंती, सुकदेव डनसेना, नेत्रानंद पटेल, पूर्णिमा विजय जायसवाल, मसतराम चौहान, राधे राठिया, बसंत यादव, लीला राठिया, राजा वैष्णव, टंकेशवर राठौर, जैकी चौहान, चंद्रिका चौहान, साजेश मनघोघर, खेम साहू, बालक पटैल, नवीन गुप्ता, भोजराम बंजारा, लव डनसेना, लष्मी कंवर, लाला यादव, बंटू डनसेना, राजा मोहंती, सप्तार खान, रामकुमार, धनाराम डनसेना, अनिल चौहान, अम्बिका चौहान, श्रीमती पुष्पा डनसेना, भवानी डनसेना, झाडूराम धर्मा, फुलसाय साहू, पालू निषाद, पप्पू डनसेना, राजेन्द्र साहू, कमल यादव, संजय कंवर, टिकेश गबेल, जैकी धर्मा, अमित मनहर, शिवा चौहान, शामिल हुये ।
 


अन्य पोस्ट