रायगढ़
रायगढ़, 4 अप्रैल। छत्तीसगढ़ सहित रायगढ़ जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन लगाने की रफ्तार बढ़ गई है। शनिवार को शॉर्टेज के कारण कोविशील्ड वैक्सीन 216 में से सिर्फ 85 सेंटरों में लगाई जा सकी। शहर में मेडिकल कॉलेज और रामभाठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही वैक्सीन लगाई जा सकी। स्वास्थ्य विभाग ने 50 हजार डोज मांगी थी लेकिन शनिवार देर शाम रायपुर से 25 हजार डोज कोविशील्ड वैक्सीन मिली है। दो- तीन दिन के भीतर में वैक्सीन की वायल मिलने की उम्मीद है।
अभी प्रत्येक सेंटर में 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। टीकाकरण अधिकारी भानू पटेल ने बताया कि रायगढ़ शहर में भी रविवार से सेंटर बढ़ाने की तैयारी की गई है, जिसमें म्युनिसिपल स्कूल, रामलीला मैदान, जूट मिल कबीर चौक स्थित मंगल भवन, इंदिरा नगर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र सेंटर होंगे। पुत्री शाला स्कूल प्रबंधन ने वैक्सीनेशन करने से मना किया है, इसलिए वहां वैक्सीनेशन नहीं हो पाएगा। मेडिकल कॉलेज, संत माइकल स्कूल, रामभाठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जतन केंद्र और रेलवे हॉस्पिटल में पहले की तरह वैक्सीन लगाई जाती रहेगी। शनिवार को शहर के मेडिकल कॉलेज और रामभाठा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वैक्सीन लगी यहां पर सुबह से लोगों की भीड़ लगी हुई थी।


