रायगढ़

मारपीट, फरार आरोपी गिरफ्तार
04-Apr-2021 6:08 PM
मारपीट, फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 अप्रैल।
कोतवाली निरीक्षक थाना प्रभारी मनीष नागर ने लंबित मामलों के फरार आरोपियों के पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये लगाये गये मुखबिरों से मिली सूचना पर शनिवार को आम्र्स एक्ट के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर मारपीट के दो मामलों में रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी चाहत शुक्ला आदतन बदमाश किस्म का युवक है, चाहत शुक्ला अपने साथी कपिल व संदीप के साथ  8 जुलाई 2020 की रात्रि हंडी चौक के पास मधुबनपारा में रहने वाले अकिल अहमद के साथ गाली गलौच कर मारपीट किये थे। घटना के संबंध में पंजीबद्ध धाराओं की विवेचना दरम्यान आरोपी संदीप नेताम को गिरफ्तार कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक चाकू बरामद किया गया था, जिससे प्रकरण में आम्र्स एक्ट जोड़ी गई। घटना के बाद से गिरफ्तारी के भय से आरोपी कपिल सोलंकी, चाहत शुक्ला फरार थे। 

थाना कोतवाली में कपिल सोलंकी, चाहत शुक्ला व अन्य पर वार्ड नं 08 बड़े रामपुर में रहने वाले सीताराम चौहान के घर घुसकर उसके बेटे से मारपीट की भी धाराएं पंजीबद्ध है। शनिवार को मुखबिर सूचना पर आरोपी चाहत शुक्ला ऊर्फ दद्दा (20) रेल्वे कॉलोनी थाना कोतवाली रायगढ़ को प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू, महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर द्वारा रेल्वे कालोनी से गिरफ्तार कर थाना लाया गया। आरोपी को दोनों मामलों में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। आरोपी कपिल सोलंकी फरार है।
 


अन्य पोस्ट