रायगढ़
कोरोना की रोकथाम के लिए एनटीपीसी लारा में शुरू हुआ टीकाकरण अभियान
04-Apr-2021 6:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 4 अप्रैल। एनटीपीसी लारा में 3 अपै्रल को एनटीपीसी टाउनशिप अस्पताल में कोविड की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। ये अभियान 45 वर्ष से अधिक की आयु वाले समस्त एनटीपीसी कर्मचारियों, उनके परिवारजन एवं संविदा कर्मचारियों के लिए चलाया जा रहा है। इस 5 दिवसीय अभियान में सभी कर्मचारी बढ़-चढक़र भाग ले रहें हैं। अभियान के पहले दिन एनटीपीसी लारा के मुख्य महाप्रबंधक आलोक गुप्ता एवं प्रेरिता महिला समिति की अध्यक्षा अर्चना गुप्ता ने टीका लगवा कर अभियान की शुरुआत की। उन्होने एनटीपीसी लारा के बाकी कर्मचारियों को भी टीका लगवाने के लिए एवं टीकाकरण के बाद कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। टीकाकरण के प्रथम दिन 100 से अधिक कर्मचारियों ने इस अभियान में प्रतिभागिता दर्ज की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


