रायगढ़
चोरी की दो मोबाइल के साथ एक बंदी
04-Apr-2021 6:02 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 4 अप्रैल। चोरी की दो मोबाईल के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने रिमांड पर जेल भेजा है। उक्त मामला केडार थाना क्षेत्र की है।
थाना प्रभारी केडार के उप निरीक्षक झामलाल मार्को एवं हमराह स्टाफ ने शनिवार को मुखबिर सूचना पर मनहरण महंत (35) निवासी नवागांव थाना केडार को चोरी की दो मोबाइल के साथ पकड़ा गया है।
आरोपी से बरामद हुई मोबाइल कीमती 6000 रूपए आरोपी द्वारा 29 मार्च की रात्रि ग्राम बरभांठा से चोरी करना बताया है। चोरी के संबंध में रिपोर्टकर्ता डमरूधर जोल्हे निवासी ग्राम बरभांठा की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि दर्ज है। आरोपी से बरामद एक और मोबाइल के चोरी के होने के संदेह में आरोपी पर पृथक से धारा 41(14) 379 की कार्रवाई की गई है। आरोपी मनहरण महंत को चोरी व इस्तागासा की कार्रवाई में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


