रायगढ़
तमनार वन परिक्षेत्र का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 अप्रैल। रायगढ़ जिले में जंगली हाथियों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है इनके बढ़ते उत्पात के चलते इंसानों की मौत का सिलसिला भी लगातार जारी है। बीती रात फिर से एक हाथी ने युवक सूंढ़ से पकडक़र पटकते हुए मार डाला। यह घटना रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक के ग्राम छिड़ोरिया की है।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार घटना तब घटित हुई, जब केला खाने के लिए हाथी केला बाड़ी में घुसा था और इसकी जानकारी ग्रामीणों को होने पर एक युवक हाथी को देखने के लिए बाड़ी तक पहुंच गया। तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया और उसे दौड़ाकर सूंढ से पकडक़र पटकते हुए मार डाला। इस घटना के बाद मामले की जानकारी मिलने पर तत्काल वन अमला मौके पर पहुंचा और आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी।
वन विभाग के अनुसार मृतक का नाम राजेश उम्र 26 साल पिता समयलाल सूर्यवंशी है। देर रात की इस घटना के बाद मामले की जानकारी वन अमला को लगी, तो एसडीओ एचसी पहारे, रेंजर सीआर राठिया सहित अन्य वन अमला आज सुबह मौके पर पहुंचे और देर रात हाथी के जाने के बाद शव का पंचनामा कर आगे की प्रकिया पूरी की गई।
इस संबंध ने एसडीओ एचसी पहारे ने बताया कि रात में घटना केला बाड़ी में घटित हुई। हाथी ने एकाएक युवक पर हमला कर दिया। इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी करते हुए मृतक की पत्नी को तत्काल सहायता राशि वितरण किया गया है।


