रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 अप्रैल। लैलूंगा क्षेत्र के गांव में 10 दिन से लापता नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। पीएम रिपोर्ट उपरांत ही पूरे मामला का खुलासा हो सकता है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के लैलूंगा थाना अंतर्गत गांव में 14 साल की नाबालिग का शव मिला है। नाबालिग 23 मार्च की शाम घर से बिना बताए निकली थी। 10 दिन पहले मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल पर उसे बड़ी बहन ने टोका तो फोन पटक कर घर से चली गई थी। परिवार तब से ही उसकी खोजबीन में लगा हुआ था। अचानक नाबालिग की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लैलूंगा पुलिस मामले में अपराध दर्ज करने में जुटी हुई है। अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि डूमरपारा के पास एक नाबालिग की लाश मिली है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव पर कपड़े नहीं थे। परिजन ने शिनाख्त की तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शॉर्ट पीएम में हत्या की आशंका जताई गई है। शव जिस हालत में मिला है उससे लोगों के साथ पुलिस को दुष्कर्म के बाद हत्या का शक है। लैलूंगा पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट लैलूंगा थाने में दो दिन पहले दर्ज कराई गई थी। परिजन रिश्तेदारों के यहां बच्ची को ढूंढते रहे। शव गांव के किनारे ही खेत में मिली है।


