रायगढ़

तीन महीने बाद फिर जिले में लगा कोरोना का शतक
03-Apr-2021 5:49 PM
 तीन महीने बाद फिर जिले  में लगा कोरोना का शतक

बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए की जा रही है अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 अप्रैल।
शुक्रवार को रायगढ़ जिले में तीन महीने बाद कोरोना के 103 कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर 2020 के बाद एक बार फिर मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंची है। 76 लोग कोरोना से उबरे भी हैं। कोरोना संक्रमण से केजीएच हॉस्पिटल में 23 वर्ष युवती की मौत हुई है। उसे गुरुवार की रात को ही केजीएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार उसे सांस लेने में दिक्कत थी। देरी से हॉस्पिटल में भर्ती होने की वजह से उसकी मौत हुई है। कोरोना के नए स्ट्रेन के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में लगातार मरीज बढ़ते जा रहे हैं। लॉकडाउन जैसे हालात बन रहे हैं। धीरे धीरे रायगढ़ में भी मरीज बढ़ रहे हैं। चार दिन से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी है। शुक्रवार को मिले 103 मरीजों में से सबसे ज्यादा 40 मरीज रायगढ़ शहर से मिले हैं।

इसके अलावा सारंगढ़ से 25, पुसौर से 10 मरीज मिले हैं। छह मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिल पाई है। सीएमएचओ डॉ. एसएन केशरी ने बताया कि अब मरीजों की संख्या बढ़ेगी क्योंकि जो मरीज मिल रहे हैं, उनके कांटेक्ट में आए लोगों के पॉजिटिव होने खतरा होगा। छत्तीसगढ़ में जो नया स्ट्रेन मिला है, उसमें संक्रमण के फैलने की रफ्तार ज्यादा है, इसलिए अब लोगों के लिए सोशल डिस्टेसिंग और मास्क पहनना जरूरी हो गया है। शहर के निजी चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना की गंभीर हो चुकी है। पिछले साल के मुकाबले इंतजाम कम हैं, नए स्ट्रेन का वायरस ज्यादा फैलता है और फेफड़ों को संक्रमित भी ज्यादा कर रहा है।

वैक्सीन लगाने का काम भी चल रहा जोरा पर
जिले के सीएमएचओ एसएन केशरी के अनुसार शासन से मिले आदेश के बाद 45 साल के लोगों को वैक्सीन लगाने का क्रम लगातार जारी है और इसका क्रम में जिले के अलग-अलग इलाकों में कई केन्द्र बनाए गए हैं जहां तत्काल पंजीयन के बाद वैक्सीन लगाने का काम जोरों पर है।
 


अन्य पोस्ट