रायगढ़
रायगढ़, 3 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में घरेलू और गैर घरेलू सहित 56 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को अप्रैल तक बिजली का बिल पुरानी दरों (वर्तमान में चल रही दर) से ही जारी होगा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत विनियामक आयोग के बिजली की नई दरें घोषित नहीं करने की वजह से वर्तमान में प्रचलित दरों से ही अगले महीने का बिल जारी होगा।आमतौर पर 31 मार्च से पहले नया टैरिफ घोषित कर दिया जाता है, जो 1 अप्रैल से लागू हो जाता है।
विभाग से जुड़े लोगों का कहना है कि कोरोना को देखते हुए आयोग ने इस साल भी बिजली की दरों में ज्यादा फेरबदल नहीं किया है। पिछले साल कोरोना की वजह से दरें नहीं बढ़ाई गई थीं।
छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी ने इस साल साल अपने आय-व्यय के आधार पर बिजली की दरों में सुधार के लिए छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत विनियामक आयोग को याचिका प्रस्तुत की थी।
आयोग ने इस याचिका पर सभी संबंधित पक्षों यानी सामान्य व्यक्ति, उद्योगपति, किसान, व्यापारी इत्यादि के पक्ष जानने के बाद विद्युत की नई दरों को लेकर एक प्रस्ताव तैयार कर ली है। यह प्रस्ताव 31 मार्च से पहले कंपनी को भेजा जाना था। कंपनी इसे 1 अप्रैल 2021 से लागू करती, जो वर्ष 2021-22 तक मान्य रहता।


