रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 2 अप्रैल। रायगढ़ जिले के सारंगढ़ तहसील के लिपिक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी आज सुबह मोहल्लेवासियों के द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद मिली। चूंकि 8 मार्च से वह ड्यूटी में नहीं जा रहा था। वह किस कारण से ड्यूटी में नहीं जा रहा था, इसकी जांच पुलिस कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सुशील साहू की आत्महत्या के कारण का अभी तक कोई पता नहीं चला है चूंकि 8 मार्च के बाद सरकारी क्वार्टर बंद था और आज सुबह उसके क्र्वाटर से बदबू आने के बाद मोहल्लेवासियों ने किसी आशंका को देखते हुए पुलिस को सूचना दी थी और पुलिस ने जब उसके सरकारी क्र्वाटर का दरवाजा तोडक़र देखा तो कमरे में फंदे से सुशील की लाश लटक रही थी। बहरहाल सारंगढ़ पुलिस ने मामले को जांच में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तहसीलदार सुनील अग्रवाल ने बताया कि सुशील साहू 8 तारीख से छुट्टी में चला गया था, इस बीच कोई विवाद नहीं था। बाकी जो भी जानकारी है वो पुलिस से पता किया सकता है।
पुलिस का कहना है कि कई दिन पुराना शव है, मृत्यु के कारण का पता नहीं चला है, जांच की जा रही है। ज्ञात हो कि स्व. सुशील पूर्व में चपरासी तथा बाद में पदोन्नति के बाद सहायक ग्रेड तीन के पद पर कार्यरत थे।




