रायगढ़

नाला को पाटकर किया गया अवैध कब्जा
02-Apr-2021 5:34 PM
 नाला को पाटकर किया गया अवैध कब्जा

वार्डवासियों ने एक बार फिर की जिलाधीश से शिकायत  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 अप्रैल।
विजयपुर वार्ड क्रमांक 47 का गोदगोदो नाला अंतत: अतिक्रमण की भेंट चढ़ ही गया। गुरूवार की दोपहर पार्षद के नेतृत्व में वार्डवासियों ने कलेक्टर जनदर्शन में आकर अपनी व्यथा सुनाई है।
पिछली बार जब वार्डवासियों ने नाले पर अतिक्रमण की शिकायत की थी तो अतिक्रमण कारी ने स्पष्ठ हलफनामा दिया था कि भविष्य में उसके द्वारा ऐसा नही किया जाएगा।

दरअसल विजपयुर में सुशील अग्रवाल की कई एकड़ जमीन है जिसको वो वर्तमान में समतलीकरण करा रहा है ,कृषि भूमि को बिना शासन से परिवर्तित कराए शासन के राजस्व का नुकसान भी इनके द्वारा किया जा रहा है। जिस गोदगोडो नाला पर वर्तमान में अतिक्रमण किया गया है वो कई वर्षों से बह रहा है इस नाले के माध्यम से ही बरसात का पानी होकर निकलता है। विजपयुर से लगकर इंदिरा बिहार का जंगल है वहां का पानी भी इसी नाला से होकर आगे जाकर पहाड़ मंदिर वाले बड़े तलाब में जाता है परंतु अतिक्रमण के बाद अब यह बरसाती पानी पूरे वार्ड में तांडव मचाएगा। नाला ,तलाब, नहरें,नदियां ये सब हमारी सामाजिक एवं धार्मिक धरोहरे है मानव समाज सीधे इनसे प्रभावित रहते है अब अपनी नजरो के सामने इन धरोहरों पे हो रहे इन अतिक्रमण से वार्ड वासी काफी व्यथित है।  जिला प्रशासन को चाहिए कि वो इनके साथ न्यायपूर्ण व्यवहार करें।
 


अन्य पोस्ट