रायगढ़

रात भर जलते रहा गजमार पहाड़ी
02-Apr-2021 5:27 PM
रात भर जलते रहा गजमार पहाड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 अप्रैल।
गर्मी के आते ही रायगढ़ रेंज के  जंगल लगातार दावानल की चपेट में आ रहा है पिछले कई दिनों से रायगढ़ वन परिक्षेत्र के जंगलों में आग लगने की घटनाएं देखने मिल रही है। बीती रात भी गजमार पहाड़ी जलती रही।  वहीं अगले दिन वह आग फैल कर पंडरीपानी की ओर जंगल तक पहुंच गया, पर अधिकारी आग को बुझाने की बात कर रहे हैं।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम एकाएक गजमार पहाड़ी में आग व धुंआ दूर से देखा जा रहा था। जिसकी जानकारी विभाग के संबंधित कर्मचारियों को भी नहीं थी। बाद में इसकी सूचना जब मीडिया के माध्यम से वन विभाग के अधिकारियों के पास पहुंची तो आग पर काबू पा लेने की बात तो कही गई, पर जंगल में जाकर आग बुझाना भी मुनासिब नहीं समझा गया। इसके बाद रात भर यहां जंगल में आग लगी रहने की बात कही जा रही है। धीरे-धीरे तेज हवाओं के कारण आग फैल कर पंडरीपानी की ओर जंगल तक पहुंच गई। 
बताया जा रहा है कि सुबह वहां जंगल में आग लगा हुआ था। इस तरह लगातार गजमार पहाड़ी धू धू कर जल रही थी। हालांकि अधिकारियो का कहना है कि आग को बुझाया जा रहा है ।

गोमर्डा के बरमकेला रेंज में भी आग
गुरुवार की रात गोमर्डा अभ्यारण्य के बरमकेला रेंज में भी दावानल की घटना सामने आयी। बताया जा रहा है कि बरमकेला सारंगढ मार्ग गोमर्डा अभ्यारण्य के कक्ष क्रमांक 969, 970 में गुरुवार को आग लगी हुई थी। जहां बरमकेला रेंजर सुरेंद्र अजय से मोबाइल पर चर्चा होने पर उन्होंने बताया कि आग बुझाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट