रायगढ़

रायगढ़ पुलिस के अधिकारी व जवानों को डीजीपी से 50 हजार का मिला ईनाम
02-Apr-2021 5:11 PM
रायगढ़ पुलिस के अधिकारी व जवानों को डीजीपी से 50 हजार का मिला ईनाम

रिकॉर्ड 10 घंटे के भीतर कैशवेन लूट के आरोपियों को मय माल व हथियार समेत गिरफ्तार करने में मिली थी सफलता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 अप्रैल।
दस घंटे में कैशवेन लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले रायगढ़ पुलिस के अधिकारी व जवानों को डीजीपी से 50 हजार का ईनाम मिला।
ज्ञात हो कि तीन जुलाई 2020 को थाना कोतरारोड़ अन्तर्गत किरोड़ीमल नगर में एसबीआई एटीएम मशीन में रूपए डालने आई कैशवेन के ड्रायवर व गनमैन को गोली मारकर नकदी 14,50,000 रूपए की लूटपाट कर भाग गए थे। तत्काल कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सभी अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत छापेमारी प्रारंभ किया गया।

एसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा एडिशनल एसपी, सीएसपी सहित सभी राजपत्रित अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी देते हुए अधिकारी व जवानों की विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने रिकार्ड 10 घंटे के भीतर ही अज्ञात आरोपियों को लूट की रकम व हथियारों समेत गिरफ्तार किया गया।

घटना के शीघ्र पटाक्षेप के बाद मंत्री जनप्रतिनिधियों व आमजन के साथ सभी रायगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर बधाई दिया गया था, साथ ही डीजीपी डी.एम. अवस्थी ने आईजी बिलासपुर, एसपी रायगढ़ सहित ऑपरेशन का हिस्सा रहे अधिकारी व कर्मचारियों को पुलिस मुख्यालय में इन्द्रधनुष पुरस्कार से सम्मानित किया गया व नकद ईनाम की घोषणा की गई थी। डीजीपी द्वारा आदेशित नकद 50 हजार रूपए के ईनाम राशि निरीक्षक से आरक्षक स्तर के इन पुलिसकर्मियों में इस प्रकार वितरित किया गया है-

निरीक्षक युवराज तिवारी 5,000, निरीक्षक एस.एन. सिंह, विवेक पाटले, अमित सिंह, अमित शुक्ला, डीके मारकंडे को 3500-3500, उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल 2500, सहायक उपनिरीक्षक डीपी भारद्वाज, सोहनलाल साहू, अर्जुन चंद्रा, 2000-2000 प्रधान आरक्षक राजेश कुमार पटेल, दुर्गेश सिंह, धनेश्वर उरांव, लोमेश राजपूत, राजेंद्र पटेल 1500-1500, आरक्षक बृजलाल गुर्जर, मुकेश कुमार साहू, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, हेम प्रकाश सोन, बालचंद्र राव, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, राहुल सिदार, अभिषेक द्विवेदी, विनय तिवारी, विकास सिंह, महेश पंडा, मुरली मनोहर पटेल को 700-700 एवं आरक्षक भुवनेश्वर पटेल 3100 ईनाम राशि प्राप्त होगा।
 


अन्य पोस्ट