रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 अप्रैल। फेसबुक के जरिए हुई जान पहचान के बाद युवक ने महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया, अब उससे शादी से इंकार करने लगा। पीडि़त महिला ने गुरूवार को थाना सारंगढ़ में आरोपी युवक के विरूद्ध दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है, रिपोर्ट पर धारा 376 दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त महिला ने सारंगढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि लगभग डेढ साल पहले फेसबुक के माध्यम से अधीन निराला ग्राम बरभांठा से जान परिचय हुआ था, अधीन पसन्द करता हूं शादी करूंगा, बोला। तब अपने परिवार में सलाह मशविरा कर लो बोली थी। इस तरह फेसबुक में दोनों एक दूसरे से एक साल तक बात किया।
14 नवंबर को अधीन निराला, महिला से पहली बार मिला और अपनी मां और परिवार वालों से शादी की बात करूंगा कहकर चला गया। 17 नवंबर की शाम 06 बजे फिर अधीन निराला महिला के घर आया रात्रि में घर में रूका, इस दौरान शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया।
उसके बाद से महिला के घर आने जाने लगा, कुछ दिनों पहले एकाएक अधीन निराला तुमसे कोई रिश्ता नहीं रखना है, शादी नहीं करूंगा कहकर घर से चला गया। पीडि़त महिला उससे कई बार बात करने की कोशिश की पर शादी से साफ इंकार कर दिया। महिला आवेदन देकर अधीन निराला के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।


