रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 2 अप्रैल। कल शौच के लिए गए हुए ग्रामीण को जंगली भालू ने पीछे की ओर से हमला करते हुए बुरी तरह घायल कर दिया। घायल को खरसिया के सिविल अस्पताल में लाया गया। यह घटना खरसिया थाना अंतर्गत ग्राम पतरापाली की है।
जैसे-जसे गर्मी बढ़ रही है पानी और भोजन की तलाश में जंगली भालू पहाड़ों से उतर कर ग्रामीण क्षेत्रों की ओर आ रहे हैं जिसके कारण कई बार मनुष्यों से उसका सामना होने पर वह मनुष्यों को घायल भी कर रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया 1 अप्रैल को खरसिया थाना अंतर्गत ग्राम पतरापाली में हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पतरापाली निवासी रामायण चौहान पिता बैसाखूलाल चौहान उम्र 24 वर्ष 1 अप्रैल की सुबह शौच के लिए खेतों की ओर गया था। ग्रामीण सोच के लिए बैठा हुआ था कि इस बीच एक जंगली भालू ने पीछे की ओर से उस पर हमला कर दिया। भालू के हमले में उसके बायां जंघा एवंकमर के निचले का हिस्सा बुरी तरह जख्मी हो गया। इस घटना से हतप्रभ ग्रामीण इससे पहले कि संभल पाता भालू उसे बुरी तरह घायल कर भाग खड़ा हुआ। ग्रामीणों ने घायल युवक को किसी तरह खरसिया के सिविल अस्पताल में उपचार हेतु लाया जहां डॉ सजन अग्रवाल द्वारा इलाज किया गया। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों की हालत स्थिर बताई जा रही है।


