रायगढ़

अभामा महिला सम्मेलन द्वारा गरीब युवतियों को सामान भेंट
24-Mar-2021 4:54 PM
अभामा महिला सम्मेलन द्वारा गरीब युवतियों को सामान भेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 24 मार्च ।
स्थानीय नगर के अभामामहिला सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उषा अग्रवाल के आदेश पर शाखा अध्यक्ष पूनम शर्मा के मार्गदर्शन पर,  शीला अग्रवाल , आशा अग्रवाल, निशा तायल , बबीता केडिया, सीता केजरीवाल, सोनी, बबीता केजरीवाल, पल्लवी अग्रवाल, किरण केडिया, लता धनानिया एवं पूर्व अध्यक्ष मधु केजरीवाल द्वारा गरीब कन्या को सामग्रियों के साथ कन्यादान करने में मदद की।

सारंगढ़ कमला नगर निवासी (चारों) शंकुतला यादव जो 26 मार्च को परिणय सूत्र में आबद्ध होने जा रही है । उन्हें अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा सारंगढ़ के सभी बहनों की ओर से 13 साड़ी , 2 नग डबल बेड सीट चादर , एक सिंलिंग पंखा , एक आयरन, एक हॉट पॉट,एक थरमस , 1 जोड़ी चप्पल , एक सूटकेश , एक मेकअप किट व सुहाग का सारा सामान गले के लिए नेकलेश, पर्स , मोबाइल कव्हर के साथ ही साथ अन्य सामग्रियां देकर उनके निवास में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल द्वारा आज कन्यादान किया गया । नगर की समाज सेवी संस्था की प्रमुख पूनम शर्मा ने बताया कि - राष्ट्र और प्रदेश अध्यक्षों के आदेश - निर्देश का पालन करने हेतु हम ऐसे ही सामाजिक कार्यों में लगे रहते हैं ।
 


अन्य पोस्ट