रायगढ़

नहीं आए तीनों मंत्री, उद्योग विभाग का था बड़ा कार्यक्रम
23-Mar-2021 5:19 PM
नहीं आए तीनों मंत्री, उद्योग विभाग का था बड़ा कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 मार्च। 
रायगढ़ के नए ऑडिटोरियम में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा जिला स्तरीय उद्यम समागम कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें रायगढ़ विधायक प्रकाश शक्राजीत नायक ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराया। 
इस कार्यक्रम में प्रदेश के तीन बड़े मंत्री जिनमें जिले के प्रभारी तथा कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे,  वाणिज्य एवं उद्योग, आबकारी मंत्री कवासी लखमा व उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल के अलावा जशपुर तथा रायगढ़ के कई विधायक एवं पदाधिकारियों को शामिल होना था, पर इस कार्यक्रम में वे उपस्थित नही हो पाए।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि समय को देखते हुए सडक़ मार्ग से आने संबंधी परेशानी मंत्रियों को हो रही थी। इसके अलावा अन्य कार्यो से उनका दौरा रद्द हो गया है।
 वहीं रायगढ़ विधायक प्रकाश शक्राजीत नायक के साथ रायगढ़ जिला पंचायत के उपाध्यक्ष रोहणी प्रताप राठिया तथा उद्योग विभाग के अधिकारी मंच पर बैठे थे। जिला कांग्रेस की तरफ से भी कुछ पदाधिकारियों को मंच पर बैठाया गया था, जबकि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उद्योग विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर मंत्रियों के आगमन को लेकर तैयारियां की गई थी, जो धरी की धरी रह गई। 
 


अन्य पोस्ट