रायगढ़
बालू लोड डंपर ने बाइक सवारों का रौंदा, दो की मौत, एक घायल
21-Mar-2021 5:19 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 मार्च। जिले में सडक़ हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोतरा रोड थाना क्षेत्र के ठाकुर पाली गांव के पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बालू से भरे डंपर ने बाइक सवार तीन लोगों को ठोकर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही दो की मौत हो गई। वहीं एक घायल हो गया।
मिली जानकारी अनुसार कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ठाकुरपाली पेट्रोल पंप के पास शनिवार की दोपहर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार तीन लोगों को ठोकर मार दी जिससे मौके पर राईतराई निवासी परदेशी और बूंदराम सिदार की मौत हो गई वहीं दहरूराम सिदार घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने घटना कारित डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है वहीं घटना के बाद चालक फरार हो गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


