रायगढ़
निजी क्लीनिक के सामने ऑटो चालक की संदिग्ध लाश मिली
18-Mar-2021 5:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 18 मार्च। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कालीबाड़ी स्थित जीएस अग्रवाल हॉस्पिटल के सामने ऑटो चालक की लाश मिली। मौके पर उसके घर वाले भी पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि बीते शाम से शराब पीकर ऑटो में बैठा था। इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे आटो चालक अपने आटो के साथ कालीबाड़ी के पास पहुंचा था और वहीं रूक गया था। आने-जाने वाले लोग यही समझ रहे थे कि वह सो रहा है। सुबह जब उसको उसी हालात में देखा गया तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना करने के बाद लाश को पीएम को लिए भेजवा दिया और आगे की कार्यवाई शुरू कर दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


