रायगढ़

चाकूबाजी, आरोपी गिरफ्तार
17-Mar-2021 7:03 PM
 चाकूबाजी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 17 मार्च। शहर के जोगीडिपा क्षेत्र में चाकूबाजी करने वाले अदातन बदमाश को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।

मंगलवार को केवडाबाडी बस स्टैण्ड के पीछे जोगीडीपा में रहने वाले जितेन्द्र सारथी  को कोतवाली पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी जितेन्द्र सारथी के विरूद्ध उसके मोहल्ले वालों की शिकायत थी कि वह शराबी एवं झगडेलू किस्म का व्यक्ति है आए दिन किसी न किसी से लडाई झगडा करते रहता है। 15 मार्च की शाम करीब 5 बजे सूनू सारथी घर पास बैठा था। उसी समय जितेन्द्र सारथी आया और शराब पीने के लिए पैस मांगने लगा, नहीं है कहने पर पाकिट में हाथ लगाने लगा जिसे मना करने पर नाराज हो गया है और अपने कमर में पीछे छिपाकर रखा धारदार चाकू निकालकर हत्या करने की नीयत से सूनू सारथी के सीना के बाएं तरफ मारा जिसे देखकर सूनू के भाई कुमार साहू व मोहल्ले का विमल सारथी व अन्य लोग आकर जितेन्द्र सारथी को पकडऩे लगे तो वह भाग गया।

फरार आरोपी को मंगलवार को पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर गिरफ्तार कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त लोहे का चाकू जब्तकर रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट