रायगढ़

छह माह से बोर खराब, ग्रामीण हलाकान
16-Mar-2021 7:43 PM
छह माह से बोर खराब, ग्रामीण हलाकान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 16 मार्च। विकासखंड अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अंडोला में छह माह से तीन बोर खराब पड़ा हुआ है। जिसकी वजह से एक ओर जहां ग्रामीणों को पीने एवं अन्य कार्यों हेतु पानी के लिये तरसना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर इस भीषण गर्मी में जानवरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

दूरभाष के माध्यम से पंचायत इस्पेक्टर से ‘छत्तीसगढ़’ ने पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि 15 वे वित्त आयोग के पैसे से बनवाएंगे मैं सचिव को लेटर लिख देता हूं। साथ ही पूछा गया कि 14 वित्त आयोग की पैसा का तो इस्तेमाल किया गया होगा  तो उनके द्वारा जवाब आया कि मुझे इस विषय में जानकारी नहीं है।

सचिव से बोर के संबंध में जानकारी दूरभाष के माध्यम से मांगी गई तो सचिव के द्वारा कहा गया कि मुझे बोर के विषय में कोई जानकारी नहीं है। और ना ही मुझे बताया  गया है।

उपसरपंच का कहना है कि तीनों बोर सुधारने के लिए पंचायत भवन में सरपंच को बोलेमगर सरपंच द्वारा ध्यान नहीं दिया गया ।

पंच का भी कहना है कि तीनों बोर के विषय में पंचायत भवन में सरपंच को बोले थे कि - चलो बनवाते हैं मगर सरपंच द्वारा ध्यान नहीं दिया गया ।

 


अन्य पोस्ट