रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 मार्च। श्री राधे-राधे महिला समिति बजरंगपारा के द्वारा पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी भीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आसपास मोहल्लेवासी शामिल होकर भावगत कथा सुन रहे हैं। कार्यक्रम के सातवे दिन शनिवार को रूकमणी विवाह का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण शामिल हुए।
श्री राधे-राधे महिला समिति बजरंगपारा समिति के पूजा पटवा, रमा तिवारी, लता बघेल, दीपमाला गुप्ता, श्यामा दुबे एवं नीलू यादव ने बताया कि बजरंगपारा में 07 से 14 मार्च तक भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कार्यक्रम के पहले दिन 7 मार्च को कलश स्थापना, देवपूजन कर कथा का प्रारंभ किया गया। 08 मार्च को परीक्षित जन्म, बराह अवतार, 09 मार्च को कपित अवतार, धु्रव चरित्र जड़भरत कथा,10 मार्च को नरसिंह अवतार, भक्त प्रहलाद, चरित्र, 11 मार्च को वामन अवतार, कृष्णजन्म गंगा तरण, 12 मार्च को कृष्णबाल लीला, गोवर्धन पूजा कथा पश्चात भक्तों में छप्पन भोग प्रसाद का वितरण हुआ। शनिवार को रूकमणी विवाह का आयोजन हुआ, जिसमें समिति के सदस्यों एवं मोहल्लेवासियों के द्वारा भव्य बारात निकाली गई। इसके पश्चात सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष कथा सुनाया गया। इस भव्य आयोजन में कथा के पहले दिन से अभी तक आसपास के सैकड़ो श्रद्धालु भक्तगण कथा में शामिल हो रहे हैं।


