रायगढ़
रायगढ़. 14 मार्च। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण हुई लॉक डाउन में हरिनाम यज्ञ जैसे ग्रामीण महाआयोजन भी प्रभावित हो गया था। इस बार ग्रामीण अंचल में हरिकीर्तन नामयज्ञ हर गांव में जोरशोर से चल रहा है। अष्टप्रहर नामयज्ञ हो या फिर 24 प्रहर ग्रामीण कीर्तन मंडलियां बड़े ही भक्तिभाव से यह आयोजन करते हैं।
तीन दिन तक गांव भक्तिमय और हरिनाम से गुंजायमान हो जाता है। ऐसे ही भक्तिमय आयोजन पूर्वांचल के ग्राम महापल्ली में श्री राधा माधव कीर्तन मंडली एवम ग्राम वासियो के सहयोग से बुधवार को कलश स्थापना के साथ गुरुवार 11 मार्च को प्रात: अखण्ड हरिनाम कीर्तन प्रारंभ हो गया है। रायगढ़ जिले के कीर्तन मंडलियों के अलावा पड़ोसी ओडिशा राज्य के कीर्तन मंडलियां इस कार्यक्रम में भाग ले रही हैं। राधा माधव कीर्तन मंडली के कार्यकर्ता मोहन बीसी ,सूरज प्रधान तथा पंच सखा कीर्तन मंडली से प्रियब्रत प्रधान सहित सभी भक्त जन इस आयोजन को सफल क्रियान्वयन में लगे हुए हैं।


