रायगढ़
सारंगढ़, 14 मार्च। स्थानीय नगर के 45 वर्ष से 60 वर्ष तक और 60 वर्ष से अधिक उम्र दराज लोगों के द्वारा शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन लगवाया गया । कार्यालयीन समय से प्रारंभ हुए वैक्सीन का यह दौर शांम साढे पाँच तक चला । स्थानीय अस्पताल में कोरोना वैक्सीन टीम द्वारा लगभग 180 लोगों से अधिक व्यक्ति और महिलाओं को कोरोना वैक्सिंग लगाया गया । इस दरमियान पुलिस विभाग के दो आरक्षक के द्वारा भी कोरोना वैक्सीन लगवाया गया । अशोका पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर एवं पूर्व लायंस क्लब अध्यक्ष राजेश केजरीवाल ने कोरोना वैक्सीन लगाने के पश्चात कहां कि - कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और हर वर्ग के लोगों को वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए । वरिष्ठ पत्रकार भरत अग्रवाल ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के उपरांत उन्होंने कहा कि - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में , भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है । देश के वैज्ञानिक को और डॉक्टरर्स को बधाई देता हूं कि - उनके अथक प्रयास से देश ही नहीं अपितु विदेश में भी भारत कोरोना वैक्सीन निर्यात कर रहा है । जिससे विश्व पटल पर भारत का डंका बज रहा है ।
इस दरमियान पद्म गावडिय़ा सपत्नीक , केदार केशरबानी सपत्नीक टीका लगाने उपस्थित थे ।


