रायगढ़

अपनी मेहनत से बना मेडिकल ऑफिसर
13-Mar-2021 5:25 PM
अपनी मेहनत से बना मेडिकल ऑफिसर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 13 मार्च।
ग्राम गुडेली के एक गरीब परिवार के दुष्यंत कुमार सिदार ने अपने मेहनत के बलबूते एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर, मेडिकल ऑफिसर बनने का गौरव प्राप्त किया। 
इनकी पढ़ाई के दौरान ही एक सडक़ दुर्घटना में पिता की मौत हो गई, फिर भी हिम्मत न हारते हुए अपने बड़े भाई कार्तिक राम सिदार के मार्गदर्शन और सहयोग से आगे की पढ़ाई पूरी की। आज दुष्यंत कुमार सिदार ने पूरे गांव का नाम व परिवार का नाम रोशन किया हैं। 

इनकी सफलता में  विशेष भूमिका बड़े भैया कार्तिक राम  और  पुरन् धर सिदार का रहा। हर दुख-सुख में इनका हौसला बढ़ाते रहे, जिसका परिणाम हम ग्रामवासी को देखने को मिला है । इनको सरगुजा जिला की पटोरा में मेडिकल ऑफिसर की पद पर नियुक्त किया गया है। अपने आर्थिक परेशानी से जूझते हुए आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं ।वे गरीब परिवार के बच्चों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं। हम ग्रामवासी इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए मेडिकल ऑफिसर बनने पर बधाई देते हैं।
 


अन्य पोस्ट