रायगढ़

बूथ स्तर पर मजबूती से काम करेंगे तो मिलेगी जीत-पवन
08-Mar-2021 6:05 PM
बूथ स्तर पर मजबूती से काम करेंगे तो मिलेगी जीत-पवन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 मार्च।
कल सालर मलदा मंडल की बैठक आहुत की गई। 
प्रभारी पवन शर्मा ने बताया किहम सबको मिलकर एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने के लिए कार्य करना है और जब हम बूथ स्तर पर मजबूती से काम करेंगे तो जीत हांसिल होगी। हारने के बाद लोग कितना भी मेहनत करते हैं।  पूछ परख कम हो जाती है। जीत ही महत्व रखती है। सभी नवनियुक्त शक्तिकेन्द्र प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक को को आने वाले एक सप्ताह के अंदर अपने अपने प्रभार क्षेत्र में जाकर बूथ लेवल तक कि बैठक को सम्पन्न कराए व वहां के छोटे छोटे मुद्दे को मण्डल व जिला तक पहुंचाएं।  

वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.जवाहर नायक, पूर्व विधायक शमशेर सिंह, मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र पटेल, जिला उपाध्यक्ष ज्योति पटेल ने कहा कि बूथ स्तर की बैठक सतत होती रहनी चाहिए। इसमें मंडल के निर्देश पर ही बैठक होते रहने चाहिए। मंच संचालन मण्डल महामंत्री रामकुमार थूरिया के द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.जवाहर नायक, पूर्व विधायक शमशेर सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्योति पटेल, भाजपा जिला मंत्री मीरा धर्म जोल्हे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुरुषोत्तम अजेश अग्रवाल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष टीकाराम पटेल, मंडल अध्यक्ष रविन्द्र पटेल, मण्डल महामंत्री द्वय रामकुमार थुरिया, बंशी धर पटेल, सहित सक्रिय युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 
 


अन्य पोस्ट