रायगढ़

जंगल में बना रहे थे महुआ शराब, एक बंदी, दो फरार
08-Mar-2021 5:56 PM
जंगल में बना रहे थे महुआ शराब,  एक बंदी, दो फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 मार्च।
पुलिस ने दनौट भगोरी मंदिर के पीछे केलो नदी किनारे से 510 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। पुलिस ने मौके से एक को गिरफ्तार किया है वहीं दो फरार है।
पुलिस के अनुसार ग्राम दनोट के जंगल मे अवैध रूप से महुआ शराब निर्माण किया जा रहा है। सूचना मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस बिना समय गवाएं मौके पर पहुची जहां बड़ी मात्रा में कुछ लोगों के द्वारा महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा था। पुलिस मौके पर पहुंची तो दो आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं 510 लीटर महुआ शराब जब्त किया है।  

आरोपी ईश्वर उरांव  निवासी उर्दना को पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। आरोपी ईश्वर उरांव बताया कि अपने 2 साथी गुरुवारू उर्फ नान्ही तथा भूगदेव उरांव दोनों निवासी उर्दना के साथ शराब बना रहे थे। मौके पर बनकर तैयार हुए 510 लीटर महुआ शराब की जब्ती की गई है जो 200 लीटर क्षमता वाली का काला रंग के ड्रम में 200 लीटर महुआ शराब ट्रक टायर ट्यूब में 110 लीटर तथा चार नग टायर ट्यूब में 50-50 लीटर रखे हुए थे। साथ ही शराब बनाने के पात्र 12 नग सिल्वर बड़ा डेचकी 4 नग सिल्वर छोटा डेचकी, तीन सिल्वर परात तथा आरोपियों की दो साइकिलों  को जब्त किया गया। मौके पर मिले महुआ पास एवं लहान को पुलिस टीम द्वारा नष्ट किया गया।

थाना चक्रधरनगर में तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट की कारवाई किया गया है।
 


अन्य पोस्ट