रायगढ़
रायगढ़, 8 मार्च। गांधी पुतला के पास से यातायात थाने में पदस्थ आरक्षक की चोरी हुई बाईक को पुलिस ने सारंगढ़ के ग्राम कुठेली से बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है। यातायात थाना में पदस्थ आरक्षक ज्योति कुमार खलखो निवासी कौहाकुण्डा पहाड मंदिर की मोटरसाइकिल होंडा सी.बी. साइन 125 सीसी क्रं. सीजी 13 एफ 8784 21 फरवरी की दोपहर गांधी पुतला के पास से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई थी, जिसकी रिपोर्ट ज्योति कुमार खलखो ने थाना कोतवाली में दर्ज कराया गया था। पतासाजी दौरान मुखबिर द्वारा उक्त बाइक को सारंगढ़ के ग्राम कुठेली निवासी अखिलेश चौहान द्वारा चोरी कर घर में छुपा कर रखने की सूचना दिया, जिस पर रविवार को थाना कोतवाली से पुलिस टीम ने आरोपी के घर ग्राम कुठेली जाकर चोरी गई बाइक बरामद किया गया है।
आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।


