रायगढ़

खरसिया शासकीय अस्पताल में हुई शिशुरोग विशेषज्ञ डॉक्टर की पदस्थापना
07-Mar-2021 4:51 PM
खरसिया शासकीय अस्पताल में हुई शिशुरोग विशेषज्ञ डॉक्टर की पदस्थापना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 7 मार्च।
क्षेत्र के युवा विधायक एवं के उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल के प्रयास से खरसिया शासकीय अस्पताल में शिशुरोग विशेषज्ञ डॉक्टर की पदस्थापना हुई। डॉक्टर डी.पी. पटेल लगातार अस्पताल में सेवा दे रहे  हैं।मंत्री उमेश पटेल ने जीवनदीप समिति के सदस्यों को अस्पताल में पहुचने वाले आमजनों को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने तथा उन्हें हो रही असुविधा को दूर करने में सहयोग का निर्देश दिया। 

इसी तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने आयुष्मान भारत डॉ.खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत प्रति परिवार को 5 लाख तक नि शुल्क ईलाज के लिए लागू की है। जिसका रजिस्ट्रेशन 01 मार्च से 31 मार्च तक नजदीकी। स्वास्थ्य केंद्र व च्वाईस सेंटर एवं निजी अस्पतालों में नि शुल्क पंजीयन किया जाना है। इस योजना का लाभ भी सभी आमजनों को दिलाने का निर्देश विधायक एवं मंत्री उमेश पटेल ने दिया। 

ब्लाक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष मनोज गबेल एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणधीर शर्मा ने अधिक से अधिक संख्या में शासकीय अस्पताल पहुंच कर शासकीय योजना का लाभ लेने की अपील करते हुए राशन कार्ड, आधार कार्ड, एवं मोबाइल नम्बर लेकर आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीयन कराने की अपील की है। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर जीवन दीप समिति शासकीय अस्पताल के सदस्यों गोपाल शर्मा (पत्रकार), हेमा मनोज अग्रवाल, विकाश अग्रवाल (विक्कल), मनोज महंत, राजेंद्र राठौर (लालू), लीला राठिया (पूर्व सरपंच पामगढ़), कराबाई  सिदार (जनपद सदस्य तुरेकेला क्षेत्र) से संपर्क कर सकते है।
 


अन्य पोस्ट