रायगढ़

महुआ शराब जब्त दो पर कार्रवाई
04-Mar-2021 6:53 PM
महुआ शराब जब्त  दो पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 4 मार्च। डोंगरीपाली व सारंगढ़ थाने की पुलिस टीम ने पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग कार्रवाई करते हुए अवैध महुआ शराब जब्त किया है। 

बुधवार को डोंगरीपाली थाने की पुलिस टीम ने देहात पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम ढोसरबहार जंगल में गाय घरसी रास्ता के पास आरोपी जोगेश्वर नायक ढोसरबहार थाना डोंगरीपाली को एक मोटर टयूब में महुआ शराब भरकर बेचने के लिए ग्राहक तलाश करते समय पकडा। आरोपी से महुआ शराब करीब 12 लीटर कीमती 1200/- रूपये का जप्त किया गया है।

इसी तरह थाना सारंगढ स्टाफ ने भी दैनिक सब्जी बाजार (हटरी) में महिला खुले आम महुआ शराब बेचने की सूचना पर गवाहों के साथ बाजार (हटरी) जा कर पकड़ा गया।

आरोपिया के विरूद्ध थाना सारंगढ़ धारा 34 (2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।


अन्य पोस्ट