रायगढ़

बोलेरो-ट्रेलर पार
04-Mar-2021 6:50 PM
 बोलेरो-ट्रेलर पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 4 मार्च।  जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बोलेरो व ट्रेलर चोरी चले जाने के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है।इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कल थाना घरघोड़ा में ग्राम चोटीगुडा में रहने वाले त्रिलोकीनाथ मिश्रा (56 वर्ष) द्वारा उसकी महेन्द्रा बोलेरो क्रमांक सीजी 13 यूई 7276 को 01 मार्च की रात्रि घर के सामने से कोई चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है, इनकी बोलेरो 2015 मॉडल की है जिसकी वर्तमान कीमत करीब 3 लाख रूपये है। चोरी की रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

इसी तरह की दूसरी घटना में थाना कोतरारोड़ में कलको ग्राम भगवानपुर नीचे बस्ती में मुरारी सिंह के मकान पर रहने वाले सुदामाराम रविदास  उसकी पुरानी ट्रेलर 18 चक्का 2012 माडल वाहन क्रमांक सीजी 13 एल 2544 को 26 फरवरी को भगवानपुर के राज किराना स्टोर के सामने रात करीब 10 बजे कोई चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया है, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।


अन्य पोस्ट