रायगढ़

आयुक्त भी निकले शहर में यूजर चार्ज काटने
22-Feb-2021 5:54 PM
आयुक्त भी निकले शहर  में यूजर चार्ज काटने

रिक्शादीदियों को कचरा और यूजर चार्ज देने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 फरवरी।
रायगढ़ जिला कलेक्टर भीमसिंह के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त  व नगर निगम अमला मिशन क्लीन सिटी के तहत शहर को स्वच्छ और साफ रखने जागरूकता संदेश देते हुए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के यूजर चार्ज काटने के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था देखते हुए टू व्हीलर फोर व्हीलर वालों को पार्किंग का स्थान भी बताया है साथ ही कई गाडिय़ों को जब्ती करने के भी निर्देश देते हुए कार्यवाही की। 

शाम के 7 बजे जब निगम के आयुक्त स्वयं हाथों में रसीद पकडक़र शहर में पैदल निकल पड़े साथ में निगम की टीम भी पूरे जोश के साथ दुकानों, होटल में डस्टबिन पूछते हुए। 
कचरा रिक्शा दीदी को देते हंै या नहीं, साथ ही यूजर चार्ज दिया कि नहीं पूछते हुए निगम से निकलकर गांधी पुतला क्षेत्र,रामनिवास टाकीज रोड के दुकानों में यूजर चार्ज का रसीद काटा, वहीं बेतरतीब खड़े वाहनों पर कार्यवाही करते हुए गाड़ी मालिक और दुकान मालिक को पार्किग का स्थान निगम केम्पस, गांधी गंज बताते हुए समझाईश दी। निगम आयुक्त के साथ स्थापना प्रभारी धर्मेंद पांडेय, अतिक्रमण अधिकारी भुपेश सिंह, मिशन मैनेजर सोनाली मिश्रा, पीआईयू प्रह्लाद तिवारी, सीओ माया वर्मा, सफाई दरोगा अरविंद द्विवेदी, रामरतन पटेल उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट