रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 16 फरवरी। महात्मा गांधी शासकीय महाविद्यालय खरसिया में एम.एस.सी. रसायनशास्त्र में कम अंक वाले छात्र को प्रवेश देने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में जब कालेज के प्रिसिपल से जानकारी ली गई, तो उन्होंने ऐसा दुबारा नही होने की बात कही।
कम अंक वाले छात्र को प्रवेश देने की जानकारी तब हुई जब आईटीआई कार्यकर्ता चूडामणी यादव ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत महात्मा गांधी शासकीय महाविद्यालय के शिक्षण सत्र 2020-21 के एमएससी रसायन शास्त्र पूर्व में प्रवेश प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची प्राप्त की।
महाविद्यालय के शिक्षण सत्र 2020-21 के लिये एमएससी रसायन शास्त्र पूर्व में 25 छात्र-छात्राओं का कोटा निर्धारित है। जिसके तहत कालेज प्रबंधन द्वारा प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का पहला लिस्ट 23 छात्र-छात्राओं का सूची का प्रकाशन 17.12.2020 को प्रकाशित किया गया। जिसमें कट अप 67.08 प्रतिशत रहा। इसके पश्चात दूसरी सूची 19.12.2020 को निकाली गई, जिसमें 64.44 प्रतिशत कटअप रहा। जिसमें 22 छात्र-छात्राओं की नाम अंकित रहा इसके पश्चात कालेज प्रबंधन द्वारा 4 और लिस्ट निकाला गया। जिसमें अंतिम सूची में कटअप 57.72 प्रतिशत रहा। इसके बावजूद भी कालेज प्रबंधन द्वारा ऐसे छात्र को एडमिशन दे दिया गया है जिसका नाम चयन सूची में था ही नहीं।


