रायगढ़

पुलवामा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
15-Feb-2021 5:47 PM
पुलवामा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

सारंगढ़, 15 फरवरी।  भारत माता चौक में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी के नेतृत्व में पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दरमियान भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद जवानों को याद कर रहा हूं, हम आपके इस बलिदान के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे। जुगल किशोर केशरबानी ने कहा कि पुलवामा हमले के शहीदों को नमन, 2 साल पहले इन सैनिकों ने देश के खातिर अपना बलिदान दिया था।   मयुरेश केशरबानी ने कहा कि 2 साल पहले पुलवामा हमले में देश के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, भारत हमेशा आपका ऋणी रहेगा। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट