रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 12 फरवरी। अंतर्गत ग्राम पंचायत गोडम में 11 फरवरी को पुलिस थाना सारंगढ़ से चलित थाना का आयोजन ग्राम पंचायत गोड़म में रखा गया जिसमे थाना प्रभारी के द्वारा साइबर क्राइम से जुड़े अपराधों से बचाव के बारे में जानकारी दी गई, जिसमे बताया गया कि कैसे शातिर चोरों द्वारा भोले भाले लोगों को ठगा जाता है।
ऐमजॉन फ्लिपकार्ट, पेटीएम आदि के माध्यम से सामान मंगाए गए कस्टमर का लिस्ट निकाल कर, उनको फोन करके लाटरी में इनाम जितने का झांसा देकर अपने खाते में पैसा जमा कराया जाता है और पैसा जमा होते ही मोबाइल बंद कर देते है। नौकरी का झांसा देकर ग्रामीणों को बड़े शहरों एवं विदेशों में एजेंट के माध्यम से लेजाकर बंधुवा मजदूरी कराया जाता है। कार्यक्रम मे उपस्थित भुनेश्वर पाण्डा प्रधान आरक्षक एव सरपंच ललित चंद्रप्रकाश साहू टोपेन्द्र साहू उपसरपंच चंद्रशेखर रात्रे गजेंद्र सिंह राजपूत पत्रकार भगत यादव फागु भारद्वाज एव महिला समुह अध्यक्ष स्नेह लता साहू व गणमान्य नागरिको को ठग जालसाज से बचने का जानकारी दी गई ।


