रायगढ़

चेंबर चुनाव, एकता पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी पहुंचे खरसिया, मांगा समर्थन
11-Feb-2021 5:24 PM
चेंबर चुनाव, एकता पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी  पहुंचे खरसिया, मांगा समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 11 फरवरी।
प्रत्येक 3 वर्ष में होने वाले व्यापारियों के प्रतिष्ठित संगठन चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव की तिथि नजदीक आते ही प्रत्येक पैनल के प्रत्याशी अपने-अपने पैनल के प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं इसी क्रम में एकता पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल के साथ ही संजय चौधरी और प्रमोद जैन का खरसिया आगमन हुआ। 

एकता पैनल के समर्थन में चेंबर अध्यक्ष खरसिया मुकेश मित्तल द्वारा श्री श्याम बिहारी मंदिर खरसिया में सभी व्यापारी बंधुओं की बैठक रखी गई। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने कहा कि हमारा प्रयास नए तरह के चेंबर के गठन का होगा जिसमें सभी व्यापारी भाइयों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। जिसके लिए चेंबर हेल्पलाइन प्रारंभ की जाएगी एवं ऑनलाइन व्यापार का पुरजोर विरोध किया जाएगा क्योंकि ऑनलाइन व्यापार ने छत्तीसगढ़ के छोटे और मझोले दुकानदारों सहित सभी व्यापारियों का काम आधा कर दिया है या फिर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स अपना खुद का चेंबर ऑनलाइन  के नाम से ऑनलाइन व्यापार शुरू करेगा जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी व्यापारियों को जोड़ा जाएगा आज का युवा व्यापारी टेक्नोलॉजी के साथ काम करना चाहता है इसलिए आवश्यक हो गया है सभी व्यापारी टेक्नोलॉजी के साथ चलें। उन्होंने आगे कहा कि साल में दो बार हर जिले और ब्लॉक में चेंबर अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी एवं चेंबर के सीए और टैक्स सलाहकार दौरा करेंगे और स्थानीय व्यापारियों की सभी तरह की समस्याओं का समाधान करेंगे। 

खरसिया चेंबर अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने कहा कि खरसिया से भी प्रदेश स्तर पर उपाध्यक्ष या महामंत्री का एक प्रत्याशी एकता पेनल द्वारा बनाया जाए तो उचित होगा जिसके लिए उन्होंने राजेश अग्रवाल (मेडिकोज) का नाम प्रस्तावित किया एवं सभी व्यापारी बंधुओं की तरफ से आश्वासन दिया कि एकता पेनल के पक्ष में हंड्रेड परसेंट वोटिंग होगी और एकता पेनल को विजयी बनाएंगे 

बैठक में राजेश अग्रवाल मेडिकोज सत्यनारायण अग्रवाल चेंबर सचिव राजेंद्र नूतन राकेश गर्ग संजय अग्रवाल (दीपक मेडिकल) चेंबर के सह सचिव नरेश अग्रवाल (ओम ज्वेलर्स) रतन अग्रवाल राजेंद्र अग्रवाल  अनिल अग्रवाल (एसएन) योगेश फगूरम अशोक आलू अनिल शर्मा (अध्यक्ष राइस मिल एसो.) अनिल अग्रवाल (राज) सनी सपोस कैलाश शर्मा पत्रकार अरुण (आशीर्वाद) विजय फगूरम  राकेश (आस्था) आदि सताधिक व्यापारी बंधुओं की उपस्थिति रहीसफल मंच संचालन महेश मित्तल एवंआभार प्रदर्शन सुशील (डिंपल) ने किया।अंत में स्वल्पाहार का आयोजन किया गया।
 


अन्य पोस्ट