रायगढ़

महुआ शराब की तस्करी, दो बंदी
07-Feb-2021 6:05 PM
 महुआ शराब की तस्करी, दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 फरवरी।
नई बाईक पर शराब की तस्करी करते दो लोगों को पुलिस ने 40 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ते हुए रिमांड पर जेल भेज दिया है।
ग्राम बोंदा के पास थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति ग्राम टपरदा से बोंदा की ओर मोटर सायकल में महुआ शराब लेकर आ रहे हैं, सूचना पर गवाहों के साथ ग्राम बोंदा बाजार के पास मेन रोड पर पुलिस  द्वारा नाकेबंदी कर संदेही द्वारा बताए गए  सोल्ड मोटर सायकल को रोका गया। मोटर सायकल के पीछे एक युवक सन बोरी जिसके अंदर प्लास्टिक पन्नी में शराब रखे हुए बैठा था। मोटर सायकल चालक शिव सिदार उम्र 21 वर्ष एवं पीछे बैठा युवक निर्मल गुप्ता 19 वर्ष दोनों निवासी बुनगा थाना पुसौर के कब्जे से 40 लिटर महुआ शराब 8,000 रूपये बरामद हुआ। आरोपियों द्वारा अवैध बिक्री के लिये लेकर आना बताया।

आरोपियों से शराब एवं सोल्ड मोटर सायकल होंडा साईन काले रंग का जप्त कर धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।  
 


अन्य पोस्ट