रायगढ़

ट्रक-बाइक में भिड़ंत , प्याज से लदे ट्रक में लगी आग
18-Jan-2021 5:57 PM
ट्रक-बाइक में भिड़ंत , प्याज  से लदे ट्रक में लगी आग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 जनवरी।
रविवार को प्याज से भरे ट्रक ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया और उसके बाद ट्रक में भीषण आग लग गई। इस हादसे में ट्रक के पहिए और सामने का हिस्सा तथा बाइक जलकर खाक हो गया है। वहीं ट्रक में लदे प्याज की बोरियों में भी आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया है।

इस संबंध में पुसौर थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार तेतला के ट्रक क्रं. एनएल 01 एडी 0593 ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी। बाइक सवार सडक़ से दूर उछलकर सडक़ के नीचे जा गिरा। वहीं ठोकर मारने के बाद बाइक को अपने पहिए से घसीटते हुए करीब 60 मीटर दूर तक ले गया। 

पुलिस का कहना है कि अभी यह जानकारी नहीं मिल पायी है कि ट्रक में घटना के बाद आग लगी है या फिर किसी ने लगाई है। यह भी माना जा रहा है कि बाइक को घसीटने के दौरान चिंगारी निकलने से ट्रक में आग लगी होगी। हादसे में एक घायल युवक को अस्पताल भेज दिया गया। 

हादसे में किसी की मौत होने की जानकारी नहीं मिली है। वहीं हादसे के बाद दोनों ओर कई किमी तक जाम की स्थिति बनी हुई थी और करीब 3.45 बजे फिर से आवागमन शुरू हुआ। 
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 
 


अन्य पोस्ट