रायगढ़

वाहन की ठोकर, बाइक सवार की मौत, 3 जख्मी
16-Jan-2021 6:03 PM
वाहन की ठोकर, बाइक सवार की  मौत, 3 जख्मी

रायगढ़, 16 जनवरी। सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बरपाली के पास बीते शाम चार बजे एक दर्दनाक सडक़ दुर्घटना सामने आई है। जहां बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने ठोकर ठोकर मार दी। इससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बरमकेला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया है। 

पुलिस के अनुसार मृतक बनासी खडिय़ा  ग्राम बगबुड़ा थाना करतला जिला कोरबा का रहने वाला है तो वहीं घायल व्यक्तियों का नाम शरद पंडा पिताभवानी पंडा 65 साल निवाशी चुहरिपाली, सच्ची पंडा पति सरद पंडा 60 साल निवासी छिहरिपाली, होरीलाल खडिय़ा पिता मंगलू खडिय़ा 40 साल निवासी ग्राम धौंरपाली थाना करतला जिला कोरबा का होना बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजवाया गया फिलहाल अभी तक घटनाकारित वाहन का पता नहीं चला है सरिया पुलिस जांच में जुट गई है।
 


अन्य पोस्ट