रायगढ़
कोयले से लदी 5 हाइवा जब्त
15-Jan-2021 6:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 15 जनवरी। कंटगपाली व साल्हेओना क्षेत्र में खनिज विभाग ने गुरूवार को कार्रवाई की है। खनिज निरीक्षक राकेश वर्मा ने कोयले से लदी 5 हाइवा जब्त की है। जिसमें तीन का गंतव्य स्थल बदले जाने की बात सामने आई है तो वहीं दो का टीपी क्लोज हो चुकी थी। वहीं बिना टीपी के डोलोमाइट परिवहन कर रही दो हाइवा भी जब्त करते हुए जिन क्रशरों से ये वाहन निकली थी उनको भी सील किया गया है। इसके अलावा गुडेली के गोविंद शर्मा के क्रशर की अवधि समाप्त होने के बाद भी क्रशर चलता पाया गया। पुराने टीपी से परिवहन किया जाना पाए जाने पर क्रशर सील किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे