रायगढ़

52 ने लिया हिस्सा, 17 को फायनल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ, 14 जनवरी। रायगढ़ जिला बैटमिटंन संघ व चक्रधर क्लब के संयुक्त तत्वधान में जिला स्तरीय बैटमिटंन प्रतियोगिता ओपन टुर्नामेंट का आयोजन किया गया है। चक्रधर क्लब में गुरूवार से शुरू हुई इस बैटमिटंन प्रतियोगिता में 52 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया है, जो अपना हर मैच को जीतने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता का फायनल मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अडंर 11, 13, 15, 17, 19 वर्ष के 52 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया है। इसमें हर खिलाड़ी फायनल तक पहुंचने और विजेता बनने के लिए हर मैच में अपना बेहतर खेल प्रदर्शन दिखा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस टुर्नामेंट में नेशनल खेल चुके खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसमें अमान खान, साईं आदित्य, रूद्र यादव, अनुभव अग्रवाल, आयुष थवाईत शामिल हैं। इसके अलावा उभरते खिलाडिय़ों में अहन राठिया, रिंकी पटेल, मेघा राठिया सहित अन्य जुनियर खिलाड़ी मैच में अपने खेल का हुनर दिखा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सभी खिलाड़ी विभिन्न क्लब में अभ्यासरत हैं। इस ओपन टुर्नांमेंट का फायनल 17 जनवरी को खेला जाएगा। जिला बैटमिटंन संघ के अकरम खान ने बताया कि हमारी कोशिश रहेगी कि हर दो माह में इस तरह का टुर्नांमेंट हो, ताकि यहां के खिलाड़ी अपने जिले का नाम रोशन कर सके। इसके अलावा उन्होंने बताया कि कोरोना काल के कारण राज्य स्तर का मैच अभी नहीं हो रहा है, पर पिछले दिनों हुए बैठक में कोरोना काल के बाद उच्च स्तर पर टुर्नांमेंट कराने का विचार चल रहा है। इस टुर्नांमेंट को सफल बनाने में अकरम खान के साथ सहायक कोच पी वैंकट सुब्रमन्यम काफी प्रयास कर रहे हैं।