रायगढ़

पत्नी की हत्या कर फरार
13-Jan-2021 6:18 PM
पत्नी की हत्या कर फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 जनवरी।
तमनार थानांतर्गत इंदिरा नगर में एक महिला की हत्या उसके पति ने कर दी। महिला की हत्या के बाद पति दरवाजा बंद कर फरार हो गया। पड़ोसी ने छत से महिला के शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। तमनार पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। फिलहाल आरोपी पति फरार है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र में पति पत्नी के हुए विवाद के बाद पति ने अपनी पत्नी को टंगिया से मारकर मौत के घाट उतार दिया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना तमनार थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर की है। जहां इंदिरा नगर निवासी सुकांति सारथी को छोटे लाल सारथी मृतका के पति ने अपने पत्नी को धारदार टंगीया से वार कर मौत के घाट उतार दिया है। जिसके पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गया है। घटनास्थल पर तमनार पुलीस पहुंचकर जांच में जुट गई है और फरार आरोपी की छानबीन में जुटी हुई है। मामला तकरीबन दोपहर ढाई बजे की बताई जा रही है। जहां आरोपी हमला करने के पश्चात मृतिका को अपने घर में ताला बंद कर अपने बेटी को जानकारी देने गया की मैंने तेरे मां को मार डाला है और घर की चाबी भी दे दी और जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। जब बेटी ने जा कर दरवाजा खोल कर देखा तो उसकी मृत अवस्था में थी और सिर से खुन बह रहा था। जिसके पश्चात 112 को सूचना दी गई। जहां मृतका के दामांद दयानिधि पांडव पिता सरधा पांडव ने तमनार थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जहां पुलिस ने आरोपी छोटेलाल सारथी के खिलाफ धारा 302 के अपराध कायम की गई है और आरोपी की तलाश जारी है।
 


अन्य पोस्ट