रायगढ़

बाईक में महुआ शराब की तस्करी
12-Jan-2021 5:34 PM
बाईक में महुआ शराब की तस्करी

50 लीटर शराब समेत दो बंदी

रायगढ़, 12 जनवरी। पूंजीपथरा पुलिस ने महुआ शराब की अवैध तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। आरोपियों के खिलाफ धारा 59( क)एलसीजी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल पूंजीपथरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम दर्रामुडा थाना भुपदेवपुर क्षेत्र से दो युवक निल कुमार बरेठ व सुरेश कुमार बाइक में अवैध महुआ शराब की बिक्री हेतु परिवहन करते हुए थाना पूंजीपथरा की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित करते हुए तुमिडिह छर्राटांगर रोड पर जाकर नाकाबंदी किया गया जहां मुखबिर के बताए सूचना पर बाइक से आ रहे दो लोगों को रोककर पूछताछ किया गया। 

पूछताछ के बाद दोनों युवकों से अवैध महुआ शराब परिवहन करते हुए 50 लीटर महुआ शराब कीमत लगभग 5000 तथा परिवहन में उपयोग किए जाने वाली बाइक क्र. सीजी 13 एए 4029 को जब्त किया गया है।  
 


अन्य पोस्ट