रायगढ़

बुधवार बंद के लिए आया संशोधित आदेश
12-Jan-2021 5:32 PM
बुधवार बंद के लिए आया संशोधित आदेश

रायगढ़, 12 जनवरी। नगर पालिक निगम रायगढ़ के आयुक्त आशुतोष पाण्डे  ने बुधवार अवकाश को लेकर एक संशोधित आदेश जारी करते हुए कहा है कि बुधवार के दिन केवल दूध डेयरी, पेट्रोल पंप, एल पी जी गैस, मेडिकल स्टोर, के साथ रेस्टोरेंट/ होटल , सिनेमा हॉल, दैनिक फुटकर सब्जी विक्रेता, क्लब/ जिम अपने निर्धारित समय मे खुलेंगे। इसके अलावा समस्त प्रतिष्ठानों/ दुकानों को कोरोना वायरस से बचाव के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए प्रत्येक बुधवार को बंद रखना होगा । आदेशों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी जारी की गई है। आशुतोष पांडेय जी के संशोधित आदेश क्रमांक 1158  7 जनवरी में बुधवार बन्द को लेकर स्पष्ट आदेश जारी कर दिया गया है।
 


अन्य पोस्ट