रायगढ़
अवैध प्लाटिंग कर बेचा,8 को नोटिस
12-Jan-2021 5:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 जनवरी। अवैध प्लॉट काटकर बिना प्रशासनिक अनुमति के बेचने वाले आठ लोगो को एसडीएम युगल किशोर उर्वशा ने नोटिस जारी किया हैं। ये सभी जमीन खरीदकर उसमे बिना अनुमति अवैध प्लॉट काटकर डिसमिल में बेच रहे थे।
इनमें पवन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल मनीष अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, पंकज शर्मा गंगोत्री को नोटिस दिया गया हैं। गौरतलब हैं कि अतरमुड़ा दुर्गा मंदिर के पास नाला के किनारे 3 एकड़ जमीन को समतल करके वहा अवैध प्लॉटिंग का प्रयास किया जा रहा था।
इस संबंध में रायगढ़ एसडीएम युगल किशोर उर्वशा ने कहा कि अतरमुड़ा क्षेत्र में नजूल भूमि पर अतिक्रमण, अवैध निर्माण और बिना अनुमति प्लॉट काटने वालो पर पूरी नजर हैं 93/1 और 94/2 के सभी प्लॉट काटने वालो को नोटिस भेजा गया हैं, अब इन पर शिकंजा कसा जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे