रायगढ़

डॉ.चंदेल की पुण्यतिथि पर दिव्यांगों को कंबल वितरीत
11-Jan-2021 5:57 PM
डॉ.चंदेल की पुण्यतिथि पर  दिव्यांगों को कंबल वितरीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 11 जनवरी।
सारंगढ़ चिकित्सा क्षेत्र में अमिट नाम छोडऩे वाले स्व.डॉ.चंद्रशेखर चंदेल की 14वीं पुण्यतिथि  के अवसर पर डॉ.चंदेल फैन्स क्लब ने दिव्यांगजनों को कंबल वितरण किया। 

क्लब के पदाधिकारी सूरज तिवारी मितेन्द्र यादव ने बताया कि स्व.डॉ.चंदेल की 14वीं पुण्यतिथि प्रांजल मानसिक विकलांग केन्द्र चौहान पारा में मनाई गई। यहां अध्ययनरत 40 दिव्यांगजनों को कंबल वितरण के साथ ही उन्हे स्वल्पाहार भी कराया गया। तत्पश्चात सायं 6 बजे रानीसागर स्थित डॉ.चंद्रशेखर कालोनी में डॉक्टर साहब के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की गई। 

इस अवसर पर सूरज तिवारी,नंदकिशोर अग्रवाल,नरेन्द्र यादव,मितेन्द्र यादव, बजरंग थवाईत, नवनीत चंदेल, विनीत चंदेल सहित डॉ.चंदेल हितेश पांडया,असीम चंदेल, तरुण घोष के साथ ही चंदेल कालोनी के नागरिकगण भारी संख्या में मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट