रायगढ़

सेवाबस्ती में भोजन वितरण
07-Jan-2021 4:55 PM
सेवाबस्ती में भोजन वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 7 जनवरी।
श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान की चर्चा के बाद से सेवाबस्ती में भोजन वितरण किया गया। शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर सारंगढ़ में श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान समिति सारंगढ़ की बैठक रखी गई है।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण हेतु सारंगढ़ खंड, सारंगढ़ नगर की बृहद बैठक सरस्वती शिशु मंदिर सारंगढ़ में रखी गई है। आगामी दिनों में सभी वार्ड, गांव के प्रत्येक घर तक निधि समर्पण समिति के माध्यम से संपर्क किया जाना है जिसमें सभी की सहभागिता से समिति का विस्तार, टोली गठन, आगामी कार्य योजना तय करना है। 

सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद की श्री राम मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह समिति का गठन हुआ, जिसमें सारंगढ़ का खंड अलग-अलग जगहों का उत्तरदायित्व स्वयं सेवकों को सौंपा जाना है जिसमें सारंगढ़ नगर का उत्तरदायित्व सतीश यादव जिला महामंत्री विश्व हिंदू परिषद एवं आशीष केसरवानी को सहयोगी के रूप में सौंपा गया। तिथि निर्धारित करने के बाद सेवा बस्ती में आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों को भोजन का वितरण किया गया ।

एवं उन्हें समझाया गया कि वे वे भी चले और श्री राम मंदिर निर्माण के कार्यों में हमारा सहयोग करें।
 


अन्य पोस्ट