रायगढ़

बाबाधाम बाल उद्यान बनेगा आकर्षण का केंद्र-सीएम
03-Jan-2021 4:47 PM
 बाबाधाम बाल उद्यान बनेगा आकर्षण का केंद्र-सीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 3 जनवरी। शनिवार की शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम कोसमनारा स्थित बाल उद्यान का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहर सरकार के जनप्रतिनिधियों से चर्चा की और निगम को निर्माण कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपए देने की घोषणा की।

उदाघाटन समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोसमनारा बाबा धाम  राज्य ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर आस्था का केंद्र है। यहां सत्य नारायण बाबा के दर्शन के लिए दूर-दराज से लोग आते हैं। इसके समीप ही गार्डन बनने से यह लोगों के लिए और आकर्षण का केंद्र बन गया है।

उन्होंने कहा कि लोगों को गार्डन के माध्यम से हरा भरा माहौल मिलेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर निगम को निर्माण कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपए देने की घोषणा की।

कार्यक्रम के दौरान शहर सरकार के पार्षद और जनप्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री ने चर्चा की, जिसमें एमआईसी सदस्य कमल पटेल ने पेंसन योजना और पार्षद निधि बढ़ाने की मांग की। इसी तरह कमल पटेल ने शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के लिए सीएम भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया। पार्षद संजय यादव सहित आसपास के नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपनी बातें रखी, जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने मांगों पर सार्थक प्रयास करने की बात कही। इससे पूर्व कलेक्टर भीम सिंह और कमिश्नर आशुतोष पांडेय ने गार्डन निर्माण की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बाबाधाम बाल उद्यान 3.5 एकड़ क्षेत्रफल पर 93 लाख की लागत से बनाई गई है। यहां बच्चों के लिए प्ले एरिया, सोलर लाइट्स एवं पंप, शौचालय, वाक वे, हरा भरा लान की सुविधा लोगों को मिलेगी। कार्यक्रम के अंत में मेयर श्रीमती काटजू ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, मेयर जानकी काटजू, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि शाखा यादव सहित पार्षद व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट