रायगढ़

ओडिशा सीमा पर रायगढ़ के गाड़ी मालिकों से मारपीट का आरोप, एफआईआर
19-Jan-2026 10:03 PM
ओडिशा सीमा पर रायगढ़ के गाड़ी मालिकों से मारपीट का आरोप, एफआईआर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायगढ़, 19 जनवरी।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ओडिशा बॉर्डर के पास वाहन मालिकों और ट्रांसपोर्टरों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के पदाधिकारियों का आरोप है कि बीती शाम ओडिशा के कुछ वाहन मालिक और ट्रांसपोर्टर बड़ी संख्या में वहां पहुंचे और मारपीट की।

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, रायगढ़-ओडिशा सीमा क्षेत्र में अवैध वसूली को लेकर पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। इसी सिलसिले में ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के अध्यक्ष आशीष यादव ने तमनार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आशीष यादव ने अपनी शिकायत में बताया कि वे अपने साथियों के साथ हमीरपुर बॉर्डर स्थित इंडियन ऑयल मिश्रा पेट्रोल पंप के पीछे बने यूनियन कार्यालय में वाहनों के संचालन को लेकर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान शाम करीब 5 बजे घनश्याम उर्फ बंटी डालमिया, गोपाल गोयंका, धीरेन्द्र प्रधान, विपिन अग्रवाल, धनी मित्तो, तेजराम सहित अन्य लोग वहां पहुंचे। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इनके पास हथियार थे और उन्होंने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।

इस घटना में शंकर अग्रवाल, प्रभाशंकर, सुभाष पाण्डेय, संजय अग्रवाल और सतीश कुमार चौबे को चोटें आने की बात कही गई है। आशीष यादव का यह भी आरोप है कि जाते समय आरोपियों ने यूनियन कार्यालय में रखे लगभग 15 हजार रुपये ले लिए।

अपनी रिपोर्ट में आशीष यादव ने यह भी कहा है कि घनश्याम उर्फ बंटी डालमिया के खिलाफ ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में पूर्व से आपराधिक मामले दर्ज हैं और कुछ प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं। उन्होंने यह आशंका भी जताई कि संघ के कुछ वाहन और चालक वर्तमान में ओडिशा में फंसे हुए हैं, जिनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है।

मामले में तमनार पुलिस ने घनश्याम उर्फ बंटी डालमिया, गोपाल गोयंका, धीरेन्द्र प्रधान, विपिन अग्रवाल, धनी मित्तो, तेजराम सहित अन्य लोगों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सभी आरोपों की पुष्टि साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।


अन्य पोस्ट